Posts

बेरोजगारी का कारण भ्र्ष्टाचार

 आज सरकारी नॉकरी लगते ही अधिकतर सरकारी कर्मचारी भले चपरासी हो या IAS भ्र्ष्टाचार के आकंठ में डूब जाता है दोनो हाथों से जनता को लूटना शुरू कर देगा इसलिए अधिकतर लोग सरकारी नॉकरी की तरफ भागते हैं एक बार नॉकरी लग गई जिंदगी भर मजे नॉकरी सरकारी और सुविधा निजी चाहिए  और आज लोग अन्याय का पैसा कमा कर खुश भले हो पर वास्तव में पूछे तो उन जितना  अशांत कोई नही मिलेगा रात को नींद की गोली ओर दारू पीने को चाहिए  ये मेरे निजी विचार है कोई नाराज हो तो हो पर सत्य हैं  ईमानदारी का पैसा ही सुख और सुकून लाता है